नरकटियागंज. मुंबई में अपने ही दोस्त की हत्या कर 12 वर्षों से फरार चल रहे आरोपित को मुंबई पुलिस ने शिकारपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महानंद मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र को नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. वह सहोदरा थाना क्षेत्र के कामता फार्म निवासी सूर्यकांत मिश्र का पुत्र है.शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि हत्या मामले में फरार चल रहे मुन्ना मिश्र को गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया. महाराष्ट्र के नवघर थाना क्षेत्र की टीम में शामिल एएसआई पुष्पेन्द्र थापा और संजय शिंदे ने आरोपी को अपनी कस्टडी में लिया.थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मुन्ना मिश्र नवघर थाना, महाराष्ट्र के कांड संख्या 165/12 में दर्ज हत्या के मामले का मुख्य अभियुक्त है. वह वर्ष 2012 से फरार चल रहा था. बताया जाता है कि उसने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी और वारदात के बाद नरकटियागंज आकर पहचान छिपाकर रह रहा था.पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर महाराष्ट्र पुलिस उसे लेकर रवाना हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें