सीमा पर वाहनों की लंबी कतार
भारत नेपाल सीमा पर वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है. कई लोग सीमा बंद होने के कारण वापस लौट रहे हैं. बाल्मीकि नगर में आने पर्यटक नेपाल से सटे त्रिवेणी व आसपास के शहरों में भी जाते हैं. गुरुवार को त्रिवेणी भंडार से सुविधा नहीं प्राप्त होने के कारण पर्यटकों को वर्णन वापस लौटना पड़ा. इसके कारण उनमें काफी मायूसी देखी गई.
भंसार व सुविधा सेवा बंद
सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को कहना है कि भारत नेपाल सीमा पर भंसार व सुविधा को नेपाल की ओर से बंद कर दिया गया है. इस कारण भारतीय वाहन नेपाली सीमा प्रवेश कर नहीं पा रहे हैं. गुरुवार को बगहा बाल्मीकि नगर गंडक बाराज से ही दर्जनों की संख्या वाहनों को भारतीय सीमा से ही लौटना पड़ा. वाहन मालिकों का कहना है कि भारतीय वाहनों के प्रवेश पर नेपाल सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया.
सूचना देख लौट रहे पर्यटक
भारतीय सीमा से सटे नेपाल त्रिवेणी भंसार कार्यालय की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि भारतीय वाहनों को नेपाल में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. गुरुवार को भारतीय वाहनों का नेपाल क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा रहा. गुरुवार को गंडक बाराज से कोई भी गाड़ी भारत नेपाल की सीमा प्रवेश नहीं किया, जिससे पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन