लोगों में आक्रोश
बगहा शहर में करीब 44 लाख रुपये की लागत से बना स्थायी रैन बसेरा पहले से मौजूद है. इसके बावजूद नगर प्रशासन यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए शहर के अनुमंडलीय अस्पताल और रेलवे स्टेशन के पास वैकल्पिक रैन बसेरा का निर्माण करा रहा है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि एक तरफ नगर प्रशासन शहर के फुटपाथों और सर्विस लेन से विक्रेताओं को हटा रहा है. दूसरी तरफ नगर परिषद स्वयं सर्विस लेन पर अतिक्रमण कर शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा कर रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी?
इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि शहर के शास्त्री नगर के समीप स्थायी रैन बसेरा का निर्माण कराया गया है. लेकिन वहां रात्रि में कोई यात्री नहीं पहुंचता है. ऐसी स्थिति में वहां रैन बसेरा का संचालन करना उचित नहीं लगता है. लोगों को रैन बसेरा का लाभ दिलाने के लिए नगर प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और अनुमंडलीय अस्पताल के समीप रैन बसेरा बनाने का प्रस्ताव लाया था. जिसका निर्माण कराया जा रहा है.
2 महीने बाद खाली कर दिया जाएगा सर्विस रोड
सर्विस रोड पर अतिक्रमण के बारे में पूछे जाने पर कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि 2 महीने के लिए रैन बसेरा का निर्माण हो रहा है. 2 महीने बाद सर्विस रोड को फिर से खाली करा दिया जाएगा.
Also Read:
बगहा में पकड़ा गया फर्जी जमाबंदी और म्यूटेशन बनाने वाला सिंडिकेट, सरकारी शिक्षक निकला मास्टरमाइंड
बिहार के तिरहुत नहर में मछुआरों के जाल में फंसा मरा हुआ बड़ा मगरमच्छ, देखकर दंग रह गए लोग
बिहार के बगहा में किसानों के बीच आ पहुंचा विशाल अजगर, देखिए फिर क्या हुआ…