Bettiah : संतघाट मुक्तिधाम तक अब अब पक्का पहुंच पथ

अब संत घाट में निर्माणाधीन "मुक्तिधाम " में शवदाह स्थल तक पक्का पहुंच पथ से लकड़ी और शव-वाहन पहुंच सकेंगे.

By MADHUKAR MISHRA | June 22, 2025 5:03 PM
an image

–संत घाट में कुल 34.83 लाख की लागत से जारी मुक्तिधाम नव निर्माण को लेकर महापौर ने की प्रबंध समिति एवं संवेदक के साथ बैठक –संतघाट-मुक्ति धाम नवनिर्माण के बाद विस्तारित सुविधाओं की महापौर ने दी प्रबंध समिति को जानकारी बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अब संत घाट में निर्माणाधीन “मुक्तिधाम ” में शवदाह स्थल तक पक्का पहुंच पथ से लकड़ी और शव-वाहन पहुंच सकेंगे. वे रविवार को लाल बाजार स्थित अपने आवासीय कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रबंध समिति के साथ बैठक में कुल 34.83 लाख की लागत से स्वीकृत संत घाट के “मुक्तिधाम ” नव निर्माण के बाद विस्तारित सुविधाओं की जानकारी प्रबंध समिति को दे रहीं थी. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मुक्तिधाम का रोड जहां तक बना है, उसके बाद 120 फीट लंबाई एवं 12 फीट चौड़ाई में पीसीसी सड़क बनेगी. रोड से कनेक्टेड 76 फीट लंबा एवं 10 फीट चौड़ा पीसीसी रैंप होगा. रैंप के बाद शेड के बगल तक मिटटी भराई करके 205 फीट लंबाई एवं 12 फीट चौड़ाई में पेवर ब्लॉक लगाते हुए दोनों तरफ सपोर्टिंग वॉल का निर्माण लिंक रोड से उतरने वाली सभी सीढ़ियों में चेकर टाइल्स, साढ़े तीस बाय 18 के दो एवं साढे 30 बाई 19 के तीन नये शेड, पूर्व से लगे सभी स्टैंड की मरम्मती, विश्रामालय की पूर्ण रिपेयरिंग एवं पेंटिंग, विश्राम वाले के नीचे का भाग जो खुला है, उसका तीन साइड से वाल जोड़ना, जाने की सीढ़ी बननी है. वहीं मुक्तिधाम परिसर के प्रतीक्षालय के नीचे वाले नये कमरे में बैठने के लिये 31 फीट बाई डेढ़ फीट में आरसीसी स्लैब निर्माण कराया जा रहा है. इसके नीचे और ऊपर दोनों प्रतीक्षालय में गेट एवं ग्रिल निर्माण, साढ़े 17 बाय साढ़े 30 फ़ीट का बैठक पर कोटा स्टोन से निर्माण कराया जाएगा. वही साढ़े 40 बाई साढ़े 21 फ़ीट का जमीन पर पीसीसी फ्लोर के भी निर्माण को स्वीकृति नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित उक्त योजना में दी गई है. बैठक में संवेदक प्रतिनिधि, संत घाट मुक्तिधाम समिति के रवि गोयनका, प्रेम सोमानी, रवि जैन, सुभाष रुंगटा, टीनू सर्राफ, अन्य गणमान्य संजय झुनझुनवाला, सुरेश सिंघानिया, दीपक कनोडिया के अलावा नगर निगम के कनीय अभियंता सुजय सुमन और मिस्त्री शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version