कार्यशैली को सुधारें और आमजन के कल्याण एवं उत्थान के लिए अपना बेस्ट दें अधिकारी: डीएम

जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई.

By SATISH KUMAR | June 9, 2025 6:21 PM
an image

बेतिया. जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. इसमें संबंधित विभागों के कार्य/योजनाओं की समीक्षा सहित विभाग के द्वारा तय किए गए प्राथमिकताओं एवं उसके क्रियान्वयन के लिए तैयार की गयी कार्य योजना की समीक्षा भी की गयी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए ससमय लक्ष्य की प्राप्ति करना उद्देश्य है. इसलिए प्रत्येक सोमवार को यह बैठक आयोजित होगी. ताकि आपसी समन्वय बना रहे और निर्धारित समयावधि में योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूर्ण कराया जा सके. डीएम ने जिला स्थापना शाखा को निर्देश दिया कि हरेक पदाधिकारी एवं कर्मी के पास परिचय पत्र रहे इस लिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का परिचय पत्र एक सप्ताह के अंदर कैम्प मोड में बनाना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी परिचय पत्र को पहने रहेंगे. इसके साथ ही कार्यालय में सभी कर्मियों के टेबल पर उनके नाम, पदनाम से संबंधित नेम प्लेट रहना अनिवार्य है. सभी पदाधिकारी एवं कर्मी ड्रेस कोड का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. पदाधिकारी स्वयं समय पर कार्यालय आएं और अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों की भी ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराएं. बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही सैलरी का भुगतान करना सुनिश्तित करें. डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यालय का समुचित साफ-सफाई संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी है. इसे हर हाल में सुनिश्चित कराएं. संचिकाओं के रख-रखाव में लापरवाही नहीं करें. कार्यालय से संबंधित संचिकाओं, अभिलेखों, पत्रों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखें. जिलाधिकारी ने कहा कि अगले सप्ताह से कार्यालयों का औचक निरीक्षण उनके द्वारा स्वयं किया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि सर्विस डिलेवरी बेहतर तरीके से करें। इससे संबंधित शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए. कार्यशैली को सुधारें और आमजन के कल्याण एवं उत्थान के लिए अपना बेस्ट दें। उन्होंने कहा कि आगामी निर्वाचन एवं संभावित बाढ़ के मद्देनजर इलेक्शन एवं फ्लड पर विशेष फोकस तो रहेगा ही सभी बिन्दुओं की समीक्षा नियमित रूप से की जायेगी. ——- शहर में जलनिकासी का करें प्रबंध डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि रेनी सीजन को देखते हुए सभी प्रकार की तैयारियां प्रारंभ कर दें. नाला सफाई आदि कार्य अच्छे तरीके से कराएं ताकि बरसात के मौसम में शहर में जलजमाव की स्थिति नहीं रहे. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव कुमार सिंह, कुमार रविन्द्र, अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version