दूसरी सोमवारी पर पक्की बावली शिव मंदिर में पांच हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक

श्रवण मास की दूसरी सोमवारी को नगर स्थित विश्वम्भर नाथ महादेव मंदिर, दुधेश्वर नाथ महादेव एवं शालिग्राम महादेव को करीब पांच हजार कांवरियों ने जलाभिषेक किया.

By SATISH KUMAR | July 21, 2025 5:50 PM
an image

बगहा. श्रवण मास की दूसरी सोमवारी को नगर स्थित विश्वम्भर नाथ महादेव मंदिर, दुधेश्वर नाथ महादेव एवं शालिग्राम महादेव को करीब पांच हजार कांवरियों ने जलाभिषेक किया. सोमवार की सुबह तीन बजे से ही कांवरियों का जत्था टोली के रूप में पहुंचने लगी. हालांकि जलाभिषेक में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो को लेकर सुबह दो बजे से ही मंदिर खोल दिया गया था. वहीं मंदिर कमेटी की तरफ से कांवरियों के लिए सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. कांवरियों के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से गर्म पानी की भी व्यवस्था की गयी थी. पूरे दिन मंदिर में कांवरियों सहित अन्य शिव भक्तों का पूजा पाठ के लिए आना जाना लगा रहा. व्यवस्थापक रूपेश तिवारी, रणधीर प्रताप सिंह, रवि किरण गुप्ता आदि ने बताया कि कमेटी की तरफ से पूरी व्यवस्था की जाती है. सदस्य पूरी रात जगकर कांवरियों की सेवा करते हैं.हरनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार सावन महीने की दूसरी सोमवारी पर हरनाटांड़ अमलोरवा स्थान के अमलेश्वर मंदिर व सुंदर महादेव मंदिर, अद्भुत महादेव मंदिर मंगुरहीकुट्टी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई शिव मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. सभी ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूध, फुल अक्षत आदि लेकर पूजन-अर्चना किया एवं अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामनाएं की. वही पं. अंकित उपाध्याय व सुबोध मिश्र ने बताया कि सावन के महीने में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. अन्य महीने में जहां रुद्राभिषेक के लिए शिव वास देखने की आवश्यकता होती है. लेकिन सावन के महीने में शिव वास देखने की आवश्यकता नहीं होती है और सावन में प्रत्येक दिन रुद्राभिषेक करना विशेष फलदायी होता है. वही पं. योगेश पांडेय व मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि सावन के सोमवार का व्रत करने से कन्याओं को मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है. इस दिन मां पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा से स्त्रियों को अखंड सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version