Bettiah : सिकटा . स्थानीय पुलिस में छह लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति धानगड़टोली निवासी संजय महतो (45) बताया गया है थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान इससे पुरैनीया सिकटा गांव रोड पर पकड़ा गया है. यह नेपाल से दो लीटर के तीन बोतल में शराब भर के नेपाल की तरफ से ला रहा था मामले में प्राथमिक की दर्ज कर इसे जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें