वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के भखु चौक पर मंगलवार की सुबह एक युवक को चाकू मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है. ग्रामीणों के द्वारा घायल को उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले जाया गया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विकाश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान काली मंदिर निवासी नागेंद्र साह का 32 वर्षीय पुत्र राजन साह के रूप में की गयी है. वही राजन के पिता ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर लव कुश घाट निवासी रंजन कुमार और गोल चौक निवासी विशाल कुमार द्वारा चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया है. पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें