इनरवा. भंगहा थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल सबेया-भंगहा से कार्यालय का ताला तोड़ एक लाख 55 हजार रूपए की चोरी कर ली गई है. इसको लेकर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार गिरि ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि शनिवार की संध्या सब्जी खरीदने के लिए वे इनरवा बाजार गए थे. बाजार से जब वापस विद्यालय लौटे तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है. कार्यालय के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि आलमीरा का ताला तोड़ कैश पेटी जिसमें एक लाख पचपन हजार रुपए रखा गया था, उसकी चोरी कर ली गई है. घटना की जानकारी एचएम ने पुलिस को दूरभाष पर देकर स्थानीय लोगों की सहयोग से जांच पड़ताल करना शुरू कर दी. जांच पड़ताल के क्रम में पता चला कि घोड़पकड़ी निवासी नुरूल इस्लाम व समसुल होदा ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है. प्रधानाध्यापक व स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों के घर जाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में दोनों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया. नुरुल इस्लाम के पास से चोरी हुई सिक्का बरामद किया गया समसुल होदा के पास से 1900 रुपया व कैस पेटी बरामद हुआ. दोनों युवकों ने स्थानीय लोगों के समक्ष स्वीकार किया की बीते दिनों सड़किया भंगहा निवासी जटहा राम के घर से तीन मोबाइल तथा जदूनंदन राम के घर से ज्वेलरी की चोरी की है. एचएम ने मामले की सभी लिखित जानकारी भंगहा थाना को दी है. शिकायत के आलोक में भंगहा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि एचएम के आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ दोनों आरोपियों द्वारा मोबाइल चोरी व ज्वेलरी चोरी की बात स्वीकार किए जाने पर सड़किया भंगहा निवासी यदुनंदन राम की पत्नी मीना देवी ने भी पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
संबंधित खबर
और खबरें