Bettiah : गुजर गये एक माह, नहीं मिल सका सात वर्षीय फैजान

पुलिस सनाउल्लाह अंसारी और नासरीन की जान सात वर्षीय फैजान को एक माह बाद भी नही ढूंढ सकी है.

By MADHUKAR MISHRA | July 27, 2025 4:46 PM
an image

—पुलिस ने रखा 10 हजार इनाम अब पिता ने की ढूंढ कर लाने वालों को दो लाख देने की पेशकश —पुलिस से लेकर पीर फ़क़ीर तक नहीं ढूंढ सके फैजान को —,24 जून को हुआ था बैरिया से गायब —- पुलिस प्रशासन और पीर फकीर से भी टूटा भरोसा, सोशल मीडिया और दो लाख रुपये से जगी फैजान के मिलने की उम्मीद नरकटियागंज. हत्या, अपहरण, रेप, लूट जैसे गंभीर अपराधों का खुलासा 24 घंटे एक सप्ताह और एक पखवारे के अंदर करने वाली पुलिस सनाउल्लाह अंसारी और नासरीन की जान सात वर्षीय फैजान को एक माह बाद भी नही ढूंढ सकी है. पुलिस प्रशासन से लेकर पीर फ़क़ीर का दरवाजा खटखटाने वाले फैजान के परिजनों ने भी सोशल मीडिया का सहारा ले लिया है. फैजान के पिता ने बेतिया पुलिस के 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा को अब दो लाख में बदल दिया है. यानी अब जो भी फैजान के बारे में बताएगा उसे दो लाख 10 हजार रुपये मिलेंगे. दो लाख सनाउल्लाह देंगे और बाकी 10 हजार बेतिया पुलिस देगी. सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करते हुए सनाउल्लाह ने कहा है कि जो भी उसके बेटे को उनसे मिलवाएगा उन्हें वो दो लाख रुपया देगा. यही नहीं जारी वीडियो में एक पिता की बेबसी, बेटे के अब तक नही मिलने की तड़प और गमगीन आंखें ये बताने के लिए काफी है कि उनकी आंखें बेटे को देखने कान ये सुनने को बेताब हैं कि अम्मी जान अब्बू जान मैं आ गया..? 24 जून को गायब हुआ था फैजान बैरिया से गायब फैजान 7 वर्ष का एक माह बाद भी कुछ अता पता नहीं चल सका है.गांव की संकरी गली में आज भी वो खामोशी पसरी है, जो एक माह पहले आई थी. मां नासरीन की गोद अपने तीन बच्चों के साथ साथ फैजान को भी अपने आंचल का छांव देने को तड़प रही है. उसके तीन बच्चे तो हैं, लेकिन नन्हा फैजान कही नजर नही आ रहा. पिता सनाउल्लाह की डबडबाई आंखें और बार बार मोबाइल पर आने वाला फोन इस उम्मीद में रीसिव हो रहा है की कहीं से फैजान के बारे में किसी ने फोन तो नहीं किया. लेकिन ऐसा नही है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के मंगरहरी बैरिया गांव में फैजान के बिना हर दिन एक सदी जैसा गुजरता है. परिवार के साथ साथ गांव के लोग हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर उठते हैं कि शायद आज कोई खबर आए… पर हर दिन सिर्फ मायूसी साथ लेकर लौटता है एक माह बीत गए हैं, लेकिन पुलिस अब तक मासूम का कोई सुराग नहीं ढूंढ सकी. खोजबीन में डॉग स्क्वॉड, एसडीआरएफ, तकनीकी टीम,सब लगे, मगर नतीजा सिफर रहा. इस बीच फैजान के परिवार ने नाउम्मीदी की हालत में पीर फकीर की शरण में जाना बेहतर समझा फैजान के नाना भोला अंसारी ने बताया कि वे पखनाहा बजार गए वहां एक फकीर ने बताया कि फैजान जिंदा है जल्द ही वो घर लौटेगा. अपने नाती से बेइंतहा प्यार करने वाले भोला और फैजान के परिजन हर उस चौखट पर जा रहे हैं जहां उन्हे उम्मीद है कि उनकी जान फैजान अभी जिंदा है. मैं सनाउल्लाह अंसारी मेरा बेटा लौटा दें, दो लाख रुपये दूंगा बैरिया निवासी मो सनाउल्लाह अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें बताया है कि उसका बेटा एक माह पहले गायब हो गया. सबने ढूंढा पता लगाने की कोशिश की पुलिस प्रशासन सबने मदद किया लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ. जो भी उसके बेटे के बारे में बताएगा वो उसे दो लाख रुपया देगा. बता दें कि सनाउल्लाह अंसारी गाव में ही किराना दुकान चलाते हैं प्राइवेट शिक्षक हैं इसी से घर का गुजर बसर होता है. दो लाख रुपये सनाउल्लाह के लिए बड़ी रकम है लेकिन बेटे का अब तक पता नही चलने पर आखिरकार वो उस मंच पर पहुच गया है और रुपये देने को कहा है जहां उम्मीद की किरण शायद रुपयों की बदौलत बाकी है. कोट.. पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी जांच कर रही है, और तीन मुख्य बिंदुओं पर जांच जारी है. बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा. जयप्रकाश सिंह एसडीपीओ

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version