Bettiah : पांच हजार आवेदकों में से 837शिक्षक शिक्षिकाओं का ही फर्स्ट फेज में ऐच्छिक तबादला

837 शिक्षक शिक्षिकाओं का ही फर्स्ट फेज में ऐच्छिक तबादला संभव हो सका है.

By MADHUKAR MISHRA | June 22, 2025 5:14 PM
an image

उनमें से भी करीब आधे कुछ अधिक अभ्यर्थियों को ही मिल सकी है मन के अनुकूल सुविधाजनक पोस्टिंग, परेशानी होने पर पुराने स्कूल में ही बने रहने की विभाग ने छूट देकर लगा दी है अगले एक साल तक ट्रांसफर नहीं मांगने की शर्त, बेतिया . पश्चिम चंपारण जिले ऐच्छिक स्थानांतरण की चाह वाले करीब पांच हजार आवेदकों में से 837 शिक्षक शिक्षिकाओं का ही फर्स्ट फेज में ऐच्छिक तबादला संभव हो सका है. शिक्षा विभाग के स्तर स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं की सूची जारी करते हुए आगामी 30 जून 2025 तक अपना योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिला द्वारा शनिवार को ही जारी कर दिया गया है. यह भी आदेशित किया गया है कि स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर खुद से लॉग इन कर के अपना स्थानांतरण आदेश डाउनलोड करने के बाद अपने नए विद्यालय में योगदान कर के उस पर अपने प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर लेकर पुनःउसको अपलोड करेंगे.30 जून तक स्थानांतरित विद्यालय में योगदान नहीं देने पर संबंधित का तबादला स्वतः रद्द हो जाएगा. इसके साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थानांतरण स्वीकार नहीं करने वाले पूर्ववत अपने स्कूल में बने रह सकेंगे. इसकी शर्त यह होगी कि अगले एक साल एक उनका किसी भी स्तर पर अपने तबादले का आवेदन करने का अधिकार नहीं होगा. नए स्कूल में योगदान नहीं करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं से बढ़ सकती है विभाग की परेशानी ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के एक साल से ज्यादा इंतजार के बाद भी आधे से कुछ ज्यादा को शिक्षक शिक्षिकाओं को ही सुविधाजनक पोस्टिंग मिल सकी है. परेशानी की स्थिति में विभाग ने उन्हें अपने पुराने स्कूल में बने रहने की छूट भी कुछ शर्तों के अनुसार दे दी है. बावजूद इसके उनके आवेदन के आधार पर पोर्टल के माध्यम से विभाग द्वारा कराई गई पोस्टिंग के बाद स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिका की जगह भी दूसरे आवेदकों की पोस्टिंग ऐप के माध्यम से कर दी गई है. ऐसे भी स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिका के नए स्कूल में योगदान नहीं करने और ई शिक्षा कोष पोर्टल पर वहां बनी रिक्ति के आधार की गई. नई पोस्टिंग वाले शिक्षक शिक्षिका के योगदान के लिए पहुंचने पर असहज स्थिति बन जाने की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों ने दी है. कोट … ई शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन पोस्टिंग की प्रक्रिया विभागीय निर्देशन में पूरी की गई है.बाद की कोई भी समस्या का निदान विभागीय मार्गदर्शन/ दिशा निर्देश के आलोक में किया जाएगा. -मनीष कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, पश्चिम चंपारण.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version