Bihar News: घर के इकलौते बेटे की हरहा नदी में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Bihar News: पश्चिमी चंपारण के योगापट्टी में एक 11 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. वो घर का इकलौता बेटा था. उसकी मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.

By Anand Shekhar | November 1, 2024 4:05 PM
feature

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के एक घर में दिवाली की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब घर का इकलौता बेटा हरहा नदी में डूबकर मर गया. मृतक की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के नया बस्ती प्रयागवा निवासी ललन मुखिया के 11 वर्षीय इकलौते बेटे उमराज मुखिया के रूप में की गई है.

बुधवार की सुबह से गायब था उमराज

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह उमराज नाश्ता करके घर से निकला था. काफी देर तक जब उमराज घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इधर-उधर उसकी तलाश शुरू की. बुधवार रात को भी उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की गई, लेकिन उमराज का कहीं पता नहीं चला.

दिवाली के दिन नदी में तैरता दिखा शव

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 12 बजे ग्रामीणों ने घर के पीछे बह रही हरहा नदी में उमराज का शव देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और हरहा नदी से उमराज का शव बाहर निकाला. इस दौरान उमराज की मौत हो चुकी थी. शव को नदी से बाहर निकालने के बाद घटना की सूचना योगापट्टी थाने को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: Gopalganj Crime: दिवाली के दिन भूमि विवाद में चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला, मचा हड़कंप

क्या बोले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी कंचन भास्कर ने बताया कि पुलिस ने बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. यहां बता दें कि उमराज पांच भाई-बहनों में तीसरे और इकलौते बेटे थे. पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. माता-पिता समेत परिजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें:Bihar News: सीवान में खेत में मिली किशोरी की लाश, रात में घर से कैसे हुई गायब? खोज में जुटी पुलिस…

Trending video

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version