वाल्मीकिनगर. नेपाल गंडक पश्चिमी नहर के सिंचाई क्षमता का विस्तार किया गया है. गंडक नदी से निकला नेपाल गंडक पश्चिमी नहर के जीरो आरडी पर करीब 37 करोड़ की लागत से नहर में बालू के जमा होने से रोकने के लिए बनाया गया सेटलिंग बेसिन का उद्घाटन नेपाल के ऊर्जा, जल स्रोत तथा सिंचाई मंत्री दीपक खड़का तथा नवल-परासी के क्षेत्र नंबर एक के सांसद विनोद चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. नेपाल गंडक पश्चिमी नहर सिंचाई व्यवस्थापन कार्यालय के प्रमुख तिलकराम बुधाथोकी ने बताया कि 43 वर्ष पुराने नेपाल गंडक पश्चिमी नहर की सिंचाई क्षमता 8700 हेक्टेयर क्षेत्रफल का है. लेकिन नहर में बालू के जम जाने से क्षमता अनुसार संचालन नहीं हो पा रहा था. जिसके कारण अपनी क्षमता के 20 प्रतिशत क्षेत्र में ही सिंचाई हो पा रहा था. क्षेत्र के किसानों को अपने खेत में सिंचाई के लिए भरपूर पानी नहीं मिलने के कारण इसकी शिकायत बार-बार विभाग से किया जा रहा था. जिसे देखते हुए नवल-परासी के क्षेत्र नंबर एक के सांसद विनोद चौधरी द्वारा सरकार से पहल किया गया. जिसके पश्चात 37 करोड़ 40 लाख 46 हजार की लागत से सेटलिंग बेसिन संरचना का निर्माण नेपाल सरकार द्वारा कराया गया. नहर के जीरो आरडी पर बना यह संरचना 30 महीना में बनकर तैयार हुआ है. संरचना के निर्माण हो जाने से सुस्ता, प्रतापपुर, सरावल तथा पालही नंदन गांव पालिका के किसान लाभान्वित होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें