बेतिया. जिले में बेल्ट्रॉन की ओर से लगाये गये कम्प्यूटर ऑपरेटरों गोप गुट से जुड़े डाटा एंट्री ऑपरेटरों का अपने विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इस मामले में ऑपरेटरों ने जिलाधिकारी को भी अग्रिम सूचना दे दी है. इधर एक अन्य गुट का हड़ताल विगत 17 जुलाई से हीं आरंभ है. उक्त गुट में ज्यादातर ऑपरेटर परिवहन विभाग में रखे गये है. नतीजतन विगत 17 जुलाई से हीं परिवहन विभाग में कामकाज ठप हो गया है. परिवहन विभाग की पहिया एक तरह से रुक गयी है. वहीं दूसरी ओर अब बेल्ट्रॉन से जुड़े कम्पयूटर ऑपरेटरों के हड़ताल पर जाने से कामकाज प्रभावित होने की संभावना प्रबल हो गयी है. संघ के नेता ने बताया कि बेल्ट्रॉन में जिले भर में डाटा एंट्री ऑपरेटर लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही है. हमारी प्रमुख मांग सेवा समायोजन के तहत स्थायीकरण की है. हम 25 वर्षों से कार्य कर रहे हैं, लेकिन न वेतनमान तय हुआ, न स्थायी दर्जा मिला. डाटा एंट्री ऑपरेटरों की इस हड़ताल से पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर के कार्यालयों में ई-गवर्नेंस, पेंशन, राशन, जाति-आवास प्रमाण पत्र, लोक शिकायत निवारण जैसी अति आवश्यक सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें