बगहा. बगहा दो प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बगहा दो प्रखंड के विभिन्न 25 पंचायत में शिविर लगाकर 1160 आवेदन प्राप्त किए गए हैं.इस अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे.इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लाभुक परिवारों के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड हो, जिससे वे प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज का लाभ उठा सकें. विशेष रूप से राशन कार्डधारी परिवारों और 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ दिलाना प्राथमिकता होगी.कार्ड निर्माण की प्रक्रिया बगहा दो प्रखंड के सभी पंचायत भवनों देना शुरू कर दी गई है. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की गई है. लाभार्थियों को कार्ड बनवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा.बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा इस अभियान की निगरानी की जाएगी.ताकि यह पारदर्शी और प्रभावी रूप से संपन्न हो.बता दे कि अब तक दो दिनों के बता में की दो दिनों के शिविर में कुल 1736 आवेदन की प्राप्ति हुई है.वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बिडडू राम ने बताया कि मेरे द्वारा मंगलवार की शिविर में पंचायत भवन में लगे शिविर का औचक निरीक्षण किया गया.इस दौरान मौजूद कार्यपालक सहायकों कार्ड बनाने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें