पी एफ सदस्यों के लिए भागलपुर में कार्यक्रम का आयोजन

भागलपुर में पीएफ सदस्यों के अमूल्य योगदान को सम्मान देने की परंपरा के तहत मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय में मासिक "प्रयास " कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ATUL KUMAR | July 2, 2025 1:11 AM
feature

bhagalpur news. भागलपुर में पीएफ सदस्यों के अमूल्य योगदान को सम्मान देने की परंपरा के तहत मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय में मासिक “प्रयास ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विक्की शरण के नेतृत्व में आरलाल महाविद्यालय लखीसराय के उर्दू विभाग के मो महबूब आलम एवं पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय के महेश चंद्र विश्वकर्मा को पेंशन पेमेंट ऑर्डर की प्रति भेंट की गई. वहीं इसे लेकर बताया गया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुख्य कार्यालय से कार्यक्रम हर माह के अंतिम कार्य दिवस पर आयोजित की जाएगी. जिसका उद्देश्य वैसे कर्मचारी जिनका सेवानिवृत उस माह के किसी कार्य दिवस में होती है, उन्हें उसी माह के आखिरी कार्यदिवस को पीपीओ की प्रति भेंट की जाती है और उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन में सुचारू रूप से प्रवेश करने में सहायता प्रदान करना है. कार्यक्रम का परिचालन गणेश पासवान लेखा अधिकारी (पेंशन), सतीश चौधरी अनुभाग पर्यवेक्षक पेंशन के द्वारा 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके पेंशन भुगतान आदेश की प्रतियां औपचारिक रूप से प्रदान की गई. इस दौरान कार्य को लेकर कहा गया कि प्रयास निरंतर सराहना और कार्यकुशलता की भावना को दर्शाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version