निचले तबके के विकास से होगा देश का विकास : मंत्री

डाॅक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड के बैकुंठवा पंचायत के दलित वस्ती वार्ड नंबर तेरह में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विकास को लेकर विशेष शिविर का आयोजन मुखिया अफरोज नैयर की अध्यक्षता में किया गया.

By SATISH KUMAR | June 6, 2025 8:47 PM
an image

नौतन . डाॅक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड के बैकुंठवा पंचायत के दलित वस्ती वार्ड नंबर तेरह में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विकास को लेकर विशेष शिविर का आयोजन मुखिया अफरोज नैयर की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रभारी मंत्री जनक राम, विधायक नारायण प्रसाद,डीएम धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने दलितों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी दलित बस्तियों में विशेष शिविर का आयोजन कर विकास से वंचित लोगों को सरकारी लाभ दिया जा रहा है. विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि जब तक निचले तबके में रह रहे लोगों का विकास नहीं होगा. तब तक देश का विकास संभव नहीं है.मोदी सरकार सभी दलित वर्गों के विकास के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. ताकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जाति के लोगों का विकास हो सके.जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि अब किसी भी दलीत परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकने की जरूरत नहीं है.सरकार आपके द्वारा पर आकर सभी विकास कार्यों को गति देगी,तथा वंचित परिवारों को संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा.विशेष शिविर के दौरान अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के बीच स्वास्थ्य जांच, आवास, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, जाब कार्ड, आधार कार्ड,आदि के लिए उनका आवेदन लिया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान अचानक आई बारिश से कुछ देर के लिए लोग तितर बितर हो गये. मौके पर बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ अल्का कुमारी, बीईओ रेयाज अहमद, एमओ प्रदीप झा, बीपीआरओ प्रदीप प्रसाद, समन्वयक श्याम किशोर मिश्र, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, नाजीर आशीष कुमार, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, बीएओ मोहम्मद अबुलैश सहित सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version