Bettiah: जश्न व विजय की प्रतीक होती है खजूर की डालियां : विजी

खजूर की डालियां जश्न व विजय का प्रतीक है. इस रविवार विश्व का कोना कोना खजूर रविवार अर्थात दुखभोग का रविवार मना रहा है.

By RANJEET THAKUR | April 13, 2025 9:08 PM
an image

बेतिया. खजूर की डालियां जश्न व विजय का प्रतीक है. इस रविवार विश्व का कोना कोना खजूर रविवार अर्थात दुखभोग का रविवार मना रहा है. येरूशलम में ऐसी मान्यता थी कि जब कोई राजा युद्ध के बाद विजयी होकर वापस लौटता था, तो लोग उसके स्वागत में खजूर की डालियां लहराते थे. इस रविवार को पैसन संडे या दुखभोग का रविवार इसलिए भी कहते है कि इसके बाद येसु का मरण संकट, दोषारोपण, मृत्यु और पुनरूत्थान आता है.

गिरजाघर में विशेष प्रार्थना के पूर्व अहले सुबह संत तेरेसा विद्यालय परिसर में खजूर की डालियों पर आशीष दी गई. इसके पश्चात यात्रा के माध्यम से श्रद्धालु हाथों में खजूर की डालियां लेकर भजन गाते हुए गिरजाघर परिसर में प्रवेश किये. मौके पर गिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो, फादर राबर्ट तिग्गा, फादर विपिन किस्पोट्टा के साथ तमाम ईसाई धर्मावलंबी उपस्थित रहें.

शुरू हुआ पुण्य सप्ताह, होगी प्रार्थनाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version