Bettiah : समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं के अपमान का अब जनता लेगी बदला : विजय

विभिन्न दलों से जुड़े राजनीतिक कार्यकर्ताओं का अभिभावक-मित्र मिलन समारोह हुआ.

By MADHUKAR MISHRA | July 20, 2025 5:07 PM
an image

– वक्ताओं ने विजय ठाकुर के निष्कासन को बताया कार्यकर्ताओं का अपमान – विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का अभिभावक मित्र मिलन समारोह संपन्न चनपटिया . स्थानीय नेता विजय ठाकुर के आह्वान पर रविवार को विभिन्न दलों से जुड़े राजनीतिक कार्यकर्ताओं का अभिभावक-मित्र मिलन समारोह हुआ. चनपटिया के बरोहिंया गांव स्थित विजय ठाकुर के आवास पर समारोह में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत समाजसेवियों ने समारोह को सम्बोधित किया. सम्बोधन के दौरान लोहियरिया पंचायत के मुखिया विनोद पाण्डेय ने कहा कि जिस राजनीतिक दल को मजबूत करने में विजय ठाकुर ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, वहां से उनका निष्कासन चनपटिया के कर्मठ कार्यकर्ताओं का अपमान है. उन्होंने इशारों-इशारों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधा. अपने संबोधन में विजय ठाकुर ने कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं का अब सम्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं के अपमान का बदला अब जनता लेगी. श्रीमान मिश्र ने कहा कि विजय ठाकुर पिछले 35-40 वर्षों से अपनी पार्टी से जुड़े हैं. बावजूद एक छोटी सी बात को लेकर पार्टी से छह साल के लिए उनका निष्कासन कार्यकर्ताओं का अपमान है. मौके पर विपिन बिहारी प्रसाद, निर्भयकांत मिश्र, रविकांत मिश्र, वीरू मिश्र, अशोक कुमार सिंह, जदयू के अशोक कुमार ओझा, श्रीमान मिश्र, सुशील महतो, हीरालाल सिंह, नरेन्द्र तिवारी, समाजसेवी मिंकू शाही, संदीप राय, जिप सदस्य जगन्नाथ यादव, मुखिया प्रभात कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version