अगले सप्ताह शुरू होगा 6 लाख 11 हजार 271 स्कूली विद्यार्थियों के अनुदान राशि का भुगतान

जिला भर के 2,705 सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे 6,11271 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि इसी माह मिलेगी.

By SATISH KUMAR | June 5, 2025 6:42 PM
an image

बेतिया. जिला भर के 2,705 सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे 6,11271 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि इसी माह मिलेगी. लाभुकों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की राशि भेजी जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह को इसको लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश जारी कर दिया है.इस महीने के दूसरे सप्ताह तक छात्र-छात्राओं के खाते में राशि का भुगतान होना शुरू हो जाएगा. डीइओ ने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले जिन छात्रों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है और वो वास्तविक रूप से सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें भी संबंधित योजना का लाभ मिलेगा. दोहरे नामांकन वाले छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति योजना, पोशाक योजना, साइकिल योजना और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (नैपकिन योजना) की राशि भुगतान जारी करने को लेकर सरकार और विभाग स्तर से स्वीकृति मिल गई है.इसके बाद अब चालू माह के अगले सप्ताह से लाभुक छात्र छात्राओं के बैंक खाते में निर्धारित अनुदान राशि का भुगतान होना शुरू हो जाएगा.

————–

चालू माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा बैंक खाते में भुगतान

इस माह के दूसरे सप्ताह से लाभुकों को राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी.इसके लिए करीब चार हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है. छात्र-छात्राओं के 75 प्रतिशत तक की उपस्थिति के आधार पर लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हैं.छात्र-छात्राओं की सूची ई-शिक्षा कोष पर अपलोड हुई है. प्रधानाध्यापकों के सहयोग से यह सूची पोर्टल पर अपलोड हुई है. मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना (केवल नौवीं कक्षा) में हर लाभुक को तीन तीन हजार रुपये का भुगतान उनके बैंक खाता माध्यम से ही मुख्यालय स्तर से ही जारी किया जाएगा.

————

मुख्यमंत्री पोशाक योजना में छात्र छात्राओं को मिलने वाली राशि

कक्षा एक व दो : 600 रुपये,

कक्षा तीन से पांच: 700 रुपये,

कक्षा-छह से आठ :1000 रुपये,

कक्षा नौ से 12 तक : 1500 रुपये निर्धारित है.

——–

छात्रवृति योजना में छात्रों को मिलने वाली राशि

कक्षा एक से चार तक : 600 रुपये

कक्षा पांच से छह तक : 1200 रुपये

कक्षा सात से आठ तक : 1800 रुपये

————–

मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (नैपकिन योजना) में छात्राओं को मिलने वाली राशि

कक्षा सात से 12 तक : 300 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version