Bettiah : इनरवा थाना जाने वाली सड़क पर बनी पीसीसी

इनरवा थाना जाने वाली मुख्य सड़क पर अब पीसीसी सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

By MADHUKAR MISHRA | June 15, 2025 5:53 PM
an image

–अब नहीं झेलनी पड़ेगी कीचड़ और जलजमाव की परेशानी मैनाटांड़ . इनरवा थाना जाने वाली मुख्य सड़क पर अब पीसीसी सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिससे थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों को भारी राहत मिलने जा रही है. अब उन्हें बारिश के मौसम में घुटने भर पानी से होकर गुजरने या वैकल्पिक रास्ता तलाशने की मजबूरी नहीं रहेगी. हर साल बारिश के मौसम में जलजमाव के कारण थाना पहुंचने में काफी दिक्कत होती थी, लेकिन इस बार पीसीसी सड़क के निर्माण के साथ-साथ नाली का भी निर्माण किया जा रहा है, जिससे बारिश के पानी का सुगम निकास सुनिश्चित हो सकेगा. इससे जलजमाव की समस्या से स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है. इस जलजमाव में कई बार तो पुलिस वाहन भी फंस जाते थे. थानाध्यक्ष जयकुमार ने बताया, हर साल बरसात में थाना कर्मियों को जलजमाव के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पीसीसी व नाली निर्माण कार्य पूरा हो जाने से यह परेशानी खत्म हो जाएगी. यह हम सबके लिए बड़ी राहत है. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस पहल की सराहना की है. उनका कहना है कि यह सड़क केवल पुलिसकर्मियों के लिए ही नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी राहतदायक होगी, जो किसी शिकायत या सहायता के लिए थाना तक पहुंचते हैं. इस निर्माण कार्य के पूरा हो जाने से इनरवा थाना तक पहुँच अब सुगम हो गई है और बारिश के मौसम में जलजमाव से राहत निश्चित मानी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version