Bettiah : सरकार की 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने से आम लोगों को राहत
पेंशनधारियों की राशि 400 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये किए जाने से आम लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है.
By ISRAEL ANSARI | July 20, 2025 4:50 PM
बगहा
.
जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को भी काफी लाभ मिल रहा है. सूबे की एनडीए सरकार के द्वारा हाल ही में 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने एवं विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पेंशनधारियों की राशि 400 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये किए जाने से आम लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है. इतना ही नहीं राज्य सरकार की ओर से राज्य में महिलाओं के लिए डोमिसाइल नीति लागू करने से महिलाओं का भी विकास होगा एवं समाज में वे पुरुषों के बराबर अपना अधिकार प्राप्त कर सकेंगे. उक्त बातें जदयू एमएलसी भीष्म साहनी ने कही. वे रविवार को जदयू कार्यालय बगहा में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इसके अलावा इन योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कृषि योजनाओं एवं अन्य की भी जानकारी दी. किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि यूरिया खाद के लिए वाल्मीकिनगर विधायक व एमएलसी भीष्म साहनी ने मांग किया था उसका रैंक लग गया है. दो दिनों अंदर किसानों को यूरिया मिलना शुरू हो जायेगा. हरसिद्धि विधानसभा प्रभारी राकेश सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री के विकास कार्य का जमकर सराहना किया. इस अवसर पर जदयू थे.एमएलसी सह जदयू जिला अध्यक्ष भीष्म साहनी, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह,जिला महासचिव ओम प्रकाश शाही,राजेश्वर राव,रविंद्र कुशवाहा, प्रभाकर राव, बिरजू चौधरी,उपेंद्र कुशवाहा,राजू मिश्रा, ढाका विधानसभा प्रभारी दयाशंकर सिंह, हरसिद्धि विधानसभा प्रभारी राकेश सिंह, इंद्रसेन पांडेय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .