नरकटियागंज. नगर के मुख्य बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े शातिर उचक्कों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा लिए. यह घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के भंटहवा पीपरा निवासी अली हुसैन अंसारी के साथ घटी, जब वे अपने बेटे के साथ स्टेट बैंक से रुपये निकालने के बाद बाजार में खरीदारी करने पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, पीड़ित अली हुसैन ने स्टेट बैंक से रुपये निकालने के बाद मिठ्ठाहट्टी के दक्षिण स्थित सतनाम ड्रेसेज के पास अपनी बाइक खड़ी की थी. वे पास की एक प्लास्टिक दुकान पर सामान लेने गए, इसी दौरान पहले से रेकी कर रहे उचक्कों ने मौका पाकर बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा लिए और तेजी से फरार हो गए. घटना की पूरी वारदात पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. फुटेज में दो उचक्के स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक ने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा है. इससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है, जबकि दूसरा उचक्का पास में ही बाइक के साथ मौजूद था और रुपये निकालने के बाद दोनों फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही शिकारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को भेजा गया. पीड़ित से पूछताछ की गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें