Bettiah : भैरोगंज थाना और बाजार में लगा कचरा का अंबार
कूड़ा-कचरा का भैरोगंज बाजार में लगा अंबार, भैरोगंज थाना के ठीक सामने लगा है कचरा का अंबार.
By ISRAEL ANSARI | June 15, 2025 5:27 PM
भैरोगंज-रामनगर जाने वाला मुख्य सड़क पर नोनिया पट्टी गांव में बह रहा गंदा पानी
बगहा.
कूड़ा-कचरा का भैरोगंज बाजार में लगा अंबार, भैरोगंज थाना के ठीक सामने लगा है कचरा का अंबार. टूटी-फूटी नाली के चलते मुख्य सड़कों पर बह रहा है नाली का गंदा पानी. लोगों में आक्रोश का माहौल. बगहा एक प्रखंड के भैरोगंज मुख्य बाजार में ठीक भैरोगंज थाना के सामने 50 मीटर की दूरी पर कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है. इसको देखने वाला कोई नहीं है. इस गंदगी से लोगों को जीना हराम हो गया है. इसको लेकर दिन प्रतिदिन लोगों का आक्रोश प्रशासन के प्रति बढ़ता नजर आ रहा है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि भैरोगंज थाना के सामने इस तरह की गंदगी रहना पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती के समान है. कई तरह का सवाल भी उठ रहा है कि जहां पुलिस 24 घंटों थाना में रहती है वहां हमेशा साफ सफाई रहता है. जबकि पुलिस अधिकारी द्वारा सप्ताह में एक दिन थाना के सभी पुलिसकर्मियों के साथ साफ-सफाई किया जाता है. भैरोगंज थाना साफ-सफाई के मामले में असफल दिख रहा है. लेकिन यहां जाने के बाद देखने को मिलेगा कचरा का अंबार है. पंचायतों में जिला से आवंटन साफ सफाई के लिए दिया जाता है. इसके बाद भी साफ सफाई नहीं दिख रहा है. चारों तरफ लूट खसोट का माहौल बना हुआ है. अगर लूट खसोट नहीं होता तो कूड़ा-कचरा का अंबार नहीं लगा हुआ होता.
भैरोगंज नोनिया पट्टी मुख्य सड़क पर बह रहा है नाली का गंदा पानी
बोले मुखिया प्रतिनिधि
नड्डा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अविनाश पांडेय ने बताया कि बार-बार लोगों को मना किया जाता है कि यहां पर कचरा नहीं डालें. उसके बावजूद भी लोग यहां कचरा डाल देते हैं. इसे चारों तरफ गंदगी फैल जाता है. कई बार तो जेसीबी मशीन लगाकर सफाई भी कराया गया. उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे. इसके चलते कचरा का अंबार लगा हुआ है.
बोले थानाध्यक्ष
भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि सप्ताह में एक दिन हम लोग सभी कर्मी थाना परिसर का साफ सफाई करते हैं. जहां कूड़ा-कचरा का अंबार लगा है वह बाजार का हिस्सा है. कचरा के बारे में कई मुखिया से कहा गया. लेकिन मुखिया ध्यान नहीं देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .