Bettiah : क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैंच में पिपरा ने पड़रिया को हराया

पिपरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाई.

By DIGVIJAY SINGH | April 20, 2025 10:01 PM
an image

Bettiah : मैनाटांड़ . मैनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र के इनरवा मे हो रहे तैयब क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में पिपरा की टीम ने पड़रिया की टीम को 28 रनों से हराकर फाइनल मे जगह बना लिया है. पिपरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाई. जबकि जबाब मे उतरी पड़रिया की टीम ने 16 ओवर खेलकर ऑल आउट होते हुए 135 रन बनाई और पिपरा की टीम ने 28 रन से जीत हासिल कर ली. वही मुख्य अतिथि के रूप मे धीरेंन्द कुमार चौधरी रहे. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा कि खेल से आपसी सौहार्द बढता है, तथा एक दूसरे को नजदीक से जानने पहचाने का मौका मिलता है. आप सभी खिलाड़ी खेल को खेल के भावना से खेले किसी भी द्वेष की भावना से नहीं. मैच के आयोजनकर्ता साबिर अली और तैयब आलम ने बताया कि टूर्नामेंट के फाइनल विजेता को बीस हजार कैस इनाम तथा उपविजेता को दस हजार रुपए कैस इनाम दिया जाएगा. मौके पर फरहाद हुसैन, मौलाना हबिबुर्हमान, मलिक मनोहर, अजय कुमार, अशरफ अली, नन्दू प्रसाद कुशवाहा सहित सैकड़ो की संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version