Bettiah : पुलिस ने 60 वारंटों के निष्पादन के साथ कांड में 14 को किया गिरफ्तार
पुलिस जिला अंतर्गत विगत दिन विभिन्न कांडों में 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी विभिन्न थानों की पुलिस ने किया है.
By ISRAEL ANSARI | August 3, 2025 4:28 PM
वाहन जांच में लगाया 1 लाख 11 हजार रुपये का जुर्माना
बगहा.
पुलिस जिला अंतर्गत विगत दिन विभिन्न कांडों में 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी विभिन्न थानों की पुलिस ने किया है. इस दौरान पुलिस ने कुल 60 वारंटों का निष्पादन किया गया है .क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण के साथ शांति व्यवस्था कायम रहे जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के दिशा निर्देश में चलाए गए. वाहन जांच अभियान में यातायात समेत विभिन्न थाना की पुलिस ने 1 लाख 11 हजार रुपयों का जुर्माना कुल 513 वाहनों के जांच के उपरांत लगाया गया है.इस दौरान करीब 7 लीटर अंग्रेजी शराब व 39 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है.एसपी ने बताया कि गैर सामाजिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए जिले में लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.इसके साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.शराब कारोबारी व शराबियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस निरंतर अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .