महिला के आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस, भड़के लोग

नगर के छावनी मोहल्ले में टेम्पो चालक रामाशीष यादव की पत्नी निशा देवी की अस्वभाविक मौत की सूचना पर मंगलवार की सुबह जांच करने पहुंची कालीबाग पुलिस पर लोग भड़क गए.

By SATISH KUMAR | July 15, 2025 8:54 PM
feature

बेतिया. नगर के छावनी मोहल्ले में टेम्पो चालक रामाशीष यादव की पत्नी निशा देवी की अस्वभाविक मौत की सूचना पर मंगलवार की सुबह जांच करने पहुंची कालीबाग पुलिस पर लोग भड़क गए. लोगों का कहना था कि पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह किया गया है. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेन्दू ने बताया कि सुबह में रामाशीष यादव की पत्नी निशा देवी की अस्वभाविक मौत की सूचना पर पुलिस की टीम छावनी मोहल्ले में गयी थी. उन्होंने बताया कि रामाशीष के घर पहुंचने पर आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उनलोगों का कहना था कि निशा देवी की मौत बीमारी के कारण हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के घर से इलाज के दो कागजात पुलिस को मिले है. एक पूर्जा डॉ दिलीप कुमार के यहां का है जो 10 जुलाई का है. जबकि दूसरा पूर्जा सुप्रिया रोड के एक नर्सिंग होम का है. वहां पर 11 जुलाई को निशा को दिखाया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि वें अस्पताल में गए थे. वहां पर बताया गया कि उसे सांस से संबंधित गंभीर दिक्कत थी. मामला यह है कि निशा देवी की मौत होने के बाद सुबह में उनका अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया. इसी बीच पुलिस को अस्वभाविक मौत की जानकारी मिली. कालीबाग पुलिस समेत 112 की टीम की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी थी. जांच के बाद पुलिस टीम वहां से लौट गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि निशा के मायके वाले अगर कोई आवेदन देते है तो उसके आधार जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version