ठकराहा. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से जुड़े बहुचर्चित मामले के मुख्य आरोपी तारकेश्वर तिवारी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों और पड़ोसियों ने हमला कर दिया. इस दौरान मौका पाकर मुख्य आरोपी तारकेश्वर तिवारी फरार हो गया. पुलिस ने अब मुख्य आरोपी समेत उसे भगाने में मदद करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में छह नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मुख्य आरोपी तारकेश्वर तिवारी अपने घर पर छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम आरोपी तारकेश्वर तिवारी को जब गिरफ्तार करने पहुंची तो वह भागने लगा. जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. इस बीच अभियुक्त के परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने पुलिस टीम को घेर लिया और हाथापाई तथा धक्का मुक्की करने लगे तथा गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त तारकेश्वर तिवारी उसकी पत्नी और पुत्र नीतीश तिवारी व भतीजा विकास तिवारी और पड़ोसी प्रदीप तिवारी एवं उसके पुत्र समेत 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गौरतलब हो कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नाइट गार्ड के पद पर तैनात तारकेश्वर तिवारी पर विद्यालय कि नाबालिग छात्राओं ने अमानवीय हरकत करने का आरोप लगाया था. जिसमें आंशिक शिक्षिका और वार्डन के विरुद्ध स्थानांतरण की कार्रवाई हुई थी तथा नाइट गार्ड तारकेश्वर तिवारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुई थी. वही छात्राओं के परिजनों में अब तक मुख्य आरोपी तारकेश्वर तिवारी की गिरफ्तारी नहीं होने आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें