पुलिस कप्तान ने रामनगर थाना का किया निरीक्षण, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

पुलिस कप्तान बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को स्थानीय थाना पहुंच निरीक्षण किया.

By SATISH KUMAR | July 16, 2025 6:27 PM
feature

रामनगर. पुलिस कप्तान बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को स्थानीय थाना पहुंच निरीक्षण किया. इसको लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी और जवान अलर्ट मोड में दिखाई दिए. एसपी के आगमन की सूचना से सभी पुलिस पदाधिकारी वर्दी पहन अलर्ट दिखाई दिए. आने के साथ ही कप्तान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद निरीक्षण के क्रम में विभिन्न तरह के फाइलों का अवलोकन किया. इसको लेकर स्थानीय अंचल पुलिस कार्यालय के पदाधिकारी और बल सतर्क दिखाई दिए. वही थानों के सभी प्रकार के कांडों की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही लंबित कांडों के बारे में पूछताछ की गयी. इस दौरान पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष समेत पदाधिकारियों को कांडों के समय से निष्पादन का निर्देश दिया. वहीं लूट, हत्या, दुष्कर्म के मामलों पर त्वरित कार्रवाई और इसके नामजद आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. अवैध बालू खनन और शराब को लेकर भी अपने अपने क्षेत्र में छापेमारी समेत अन्य निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version