बेतिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी में प्रस्तावित कार्यक्रम और सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनजर बेतिया पुलिस भी अलर्ट मोड में है. मंगलवार की रात बेतिया पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंटों और छात्रावास में सर्च अभियान चलाया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी डा. शौर्य सुमन के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम होटलों में ठहरने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली और उनके पहचान पत्र की जांच की. पुलिस ने रेस्टोरेंट होटल में ठहरने के उनके उद्देश्य के बारे में भी पूछताछ किया. जांच के दौरान होटल संचालकों से भी पूछताछ की गई. पुलिस टीम होटल में ठहरने वाले लोगों के बारे में दर्ज पंजी की भी तहकीकात की. पंजी में दर्ज आगत लोगों के नाम पता से ठहरने वाले लोगों का मिलान किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें