बगहा. नगर थाना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर नगर के बबुई टोला व बनकटवा मुख्य पथ में बाइक से शराब बिक्री के लिए ले जा रहे 154 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. वहीं पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त किया. जबकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा दे फरार होने में सफल रहे. जिसकी पुलिस पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई हैं. नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बबुई टोला व बनकटवा मुख्य पथ से भारी मात्रा में शराब का खेप गुजरने वाली है. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए उक्त मार्ग में पैनी नजर बनाए रखी हुई थी कि दूर से दो बाइक सवार उक्त मार्ग से आते दिखे की शराब तस्कर की नजर पुलिस पर पड़ी और वे पुलिस को देख बाइक मोड भागने लगे. जिसको देख पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा करना शुरू कर दे .पुलिस क्यों आते देख बाइक सवार शराब तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकले जिसको पुलिस ने पीछा किया. लेकिन वह भागने में सफल रहे. जैसे ही उनकी बाइक व झोला में रखे समान की तलाशी ली गई तो दोनों बाइक से कुल 154 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. वहीं पुलिस ने बाइक जब्त कर थाना लाई. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत खान अंकित करते हुए फरार शराब तस्करों की पहचान करते हुए छापेमारी करने में पुलिस जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार तस्करों की पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
संबंधित खबर
और खबरें