बगहा. नगर थाना की पुलिस ने दो माह से गायब चल रही नाबालिग अपहृता को छोटकी पट्टी चौक के समीप से बरामद कर लिया है. जबकि प्रेमी फरार है. पुलिस फरार चल रहे प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस बरामद नाबालिग अपहृता से पूछताछ कर रही है और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए 164 के फर्द बयान के लिए व्यवहार न्यायालय बगहा भेज दी जाएगी. उक्त जानकारी देते हुए नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग की मां ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दिए आवेदन में लिखी थी कि गांव के ही एक शादीशुदा युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर शादी की नियत से अपहरण कर फरार हो गया है. पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए नाबालिग के मां के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 103/25 प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपहृता की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को जैसे ही अपहृत नाबालिग की छोटकी पट्टी चौक समीप आने की सूचना मिली कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच अपहृता को बरामद कर लिया. जबकि प्रेमी को जैसे ही पुलिस के आने की भनक लगी वह फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें