नौतन. थाना क्षेत्र के रुदरपुर गांव से 13 सौ डीजल पेट्रोल को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह छापेमारी अभियान के दौरान जब्त किया है. वहीं नौतन बाजार में अवैध रूप से डीजल पेट्रोल की खुलेआम बिक्री हो रही है. जिसके खिलाफ पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रुदरपुर गांव में यूपी से अवैध डीजल पेट्रोल का खेप लाकर रखा गया है और अवैध बिक्री हो रही है. जहां पुलिस ने छापेमारी कर तेरस सौ लीटर डीजल पेट्रोल को जब्त कर थाने लाया गया है. वहीं टैक्स पदाधिकारी व सहयोग मे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा को नियुक्त किया गया है.जहां अभी जांच चल रहा है. विदित हो कि डीजल पेट्रोल तस्कर यूपी से तेल लाकर कालाबाजारी कर खुलेआम बिक्री करते हैं. जिससे पेट्रोल संचालकों को भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है. इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए सघन जांच पड़ताल कर रहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें