Bettiah: मामलों के निबटारे में शिथिलता पर थानाध्यक्षों को लगी फटकार

पुलिस अधीक्षक डाॅ शौर्य सुमन ने जिले के थानाध्यक्षों को शराब निर्माण, संग्रहण, बिक्री एवं तस्करी करनेवाले तत्वों के विरुद्ध अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

By RANJEET THAKUR | April 9, 2025 8:36 PM
an image

बेतिया . पुलिस अधीक्षक डाॅ शौर्य सुमन ने जिले के थानाध्यक्षों को शराब निर्माण, संग्रहण, बिक्री एवं तस्करी करनेवाले तत्वों के विरुद्ध अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है. वे मंगलवार को अपराह्न में पुलिस केंद्र के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने होली रामनवमी, ईद उल फितर को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए थानेदारों की प्रशंसा करते हुए कई मामलों में शिथिलता बरतने के लिए कतिपय थानेदारों को फटकार भी लगायी. इस दौरान उन्होंने सूचना का अधिकार, पोसपोर्ट सत्यापन, लंबित वारंटों का तामिला, अभियुक्तों की गिरफ्तारी समेत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की. उन्होंने बारी बारी से न्यायालय में आपराधिक मामलों में अनुसंधानकर्ताओं की गवाही के लंबित मामलों की भी समीक्षा की. एसपी ने सभी थानेदारों को क्षेत्र में लगातार सघन गश्ती के साथ हीं साथ शराब तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके ठिकानों पर छापामारी के साथ हीं जमानत पर बाहर निकले विभिन्न जघन्य मामलों के अभियुक्तों की गतिविधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने थानो में नियमित निर्धारित समय सीमा पर डोसियर पंजी में दर्ज लोगों को थाना पर बुलाकर समय समय पर उनके गतिविधियों की भी जांच का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने का विशेष निर्देश दिया. कहा कि वर्तमान समय में भूमि विवाद के मामले एक बार फिर अधिक संख्या में सामने आ सकते हैं. इससे विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में शनिवार को भूमि समाधान शिविर में संबंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर भूमि समाधान शिविर में आनेवाले मामलों का निष्पादन करने में रुचि बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने चरित्र सत्यापन पासपोर्ट सत्यापन, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन एवं जनशिकायतों के मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक साईबर क्राईम, ट्रैफिक डीएसपी रंजन कुमार सिंह, लाईन डीएसपी रामानंद राउत, डीएसपी मुख्यालय कमलेश कुमार, बेतिया एसडीपीओ विवेक कुमार दीप, सदर टू डीएसपी रजनीशकांत प्रियदर्शी, नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह समेत अन्य पुलिस अंचलों के पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version