bettiah : हिन्दू नववर्ष पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से निकाली गई प्रभात फेरी

आचार्य शत्रुघ्न कुमार के नेतृत्व में परंपरागत घोष के साथ निकली यह प्रभात फेरी विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंची.

By RANJEET THAKUR | March 30, 2025 10:23 PM
an image

बेतिया . हिन्दू नववर्ष के अवसर पर रविवार को विश्वास सिरिसिया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गईं. आचार्य शत्रुघ्न कुमार के नेतृत्व में परंपरागत घोष के साथ निकली यह प्रभात फेरी विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंची. इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल भैया बहन सनातन धर्म ध्वज लेकर नववर्ष मंगलमय हो, भारत माता की जय, डॉ. हेडगेवार अमर रहे , विक्रमादित्य अमर रहे, वंदे मातरम आदि नारों जय घोष करते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे. मौके पर शिक्षक शत्रुघ्न कुमार ने सभी को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शुरू होता है. इसका ऐतिहासिक महत्व और अध्यात्म से है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका रेणु कुमारी, सीमा देवी,अर्चना श्रीवास्तव, स्नेहा प्रिया और शिक्षक प्रदीप दुबे ,कुंदन मिश्रा,कौशल कुमार ,मुन्ना श्रीवास्तव एवं समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version