नरकटियागंज में आज सजेगी प्रभात खबर की चौपाल, जनमुद्दों पर होगी खुली चर्चा

नगर में आज एक खास आयोजन होने जा रहा है, जहां प्रभात खबर द्वारा "इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल " का आयोजन किया जा रहा है.

By SATISH KUMAR | July 28, 2025 6:16 PM
an image

नरकटियागंज. नगर में आज एक खास आयोजन होने जा रहा है, जहां प्रभात खबर द्वारा “इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल ” का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम लोकतंत्र के मूल तत्व जनसंवाद और जनमत को मजबूती देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है. कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह 10 बजे से होगी. मुख्य कार्यक्रम होटल वीरेंद्र आग्रह भवन में आयोजित किया जाएगा, जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और आम लोगों के बीच आगामी चुनावों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा होगी. कार्यक्रम के लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक गैर राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता जतायी है. सोशल मीडिया पर भी कार्यक्रम और टीम के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह है. इससे पहले नगर व ग्रामीण क्षेत्र खासकर नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों से विकास को लेकर चर्चा की जाएगी. चौपाल में स्थानीय विकास, जनता की प्राथमिकताएं, नेताओं की जवाबदेही और प्रशासनिक मुद्दों पर संवाद होगा. न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स के महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन और मंच से जनता के करीब जाने का मौका मिलता है. जो समस्याएं मुंह बाए खड़ी मिलती है उनके समाधान का रास्ता खुलता है. प्रभात खबर का यह कार्यक्रम लोकतंत्र में जनता की भूमिका और नरकटियागंज के भविष्य की दिशा तय करेगा. चौपाल को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से लेकर युवा, व्यवसायी, महिलाएं सभी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. नागपंचमी के अवसर पर आयोजन होने के बाद भी दो सौ से उपर लोगों की सहभागिता होगी. जिसमें बुद्विजिवी, शिक्षाविद, किसान, खिलाड़ी सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता अपनी अपनी बातों को खुलकर रखेंगे और बहस होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version