हरनाटांड़. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में परिवार कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 25 अगस्त तक परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे. इस दौरान गर्भ निरोधक को लेकर स्थाई एवं अस्थाई विधि की जानकारियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा. जिसके तहत ओरल पिल्स, माला एन की गोलियां, कंडोम, कॉपर टी, एजी पिल्स, अंतरा इंजेक्शन के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी. स्वास्थ्य कर्मी परिवार नियोजन को लेकर अस्थायी रूप से गर्भ को रोकने हेतु महिला व पुरुषों को जानकारी साझा कर रहे है. जबकि स्थाई रूप से महिलाओं के लिए बंध्याकरण व पुरुषों के लिए नसबंदी जैसे विधि हेतु प्रेरित किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें