बगहा. आपका शहर,आपकी बात अभियान के तहत नप कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के निर्देशन में नगर परिषद बगहा द्वारा वार्ड संख्या 13 में शास्त्रीनगर मोहल्ला स्थित शिव मंदिर परिसर में नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति पुष्पा गुप्ता ने किया.इस कार्यक्रम में नगर परिषद बगहा के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा नगर वासियों को हो रही समस्याओं को सुना गया और तीन काउन्टर बनाकर सूचीबद्ध किया गया. साथ ही साथ इस कार्यक्रम में सूचीबद्ध की गई. समस्याओं को जल्द से जल्द निष्पादन करने का आश्वासन भी दिया गया.इस कार्यक्रम के माध्यम से उपसभापति रश्मि रंजन ने अपने संबोधन में सड़क ,नाला ,कुआं की साफ सफाई,शौचालय,पेयजल,आश्रय विहीनों को आवास दिलाने और सड़कों के निर्माण कराने का भरोसा आम जनमानस को दिलाया गया.सभापति पुष्पा गुप्ता ने अपनी अपनी समस्याओं को नोट कराने की अपील की . वार्ड संख्या 13 में आयोजित इस कार्यक्रम में आम जनमानस द्वारा अपने वार्ड की समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की गई.कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी द्वारा किया गया.वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया.आयोजित कार्यक्रम आपका शहर आपकी बात में काउंटर बनाकर समस्याओं को सूचीबद्ध करने का कार्य अमीन अभय कुमार,नगर आवास सहायक राम कुमार,स्वच्छता साथी दीक्षा कुमारी के द्वारा किया गया.कार्यक्रम में नगर प्रबंधक चंदन कुमार ने नगर परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला .मौके पर स्वच्छता साथी राकेश कुमार,आशुतोष कुमार,राहुल कुमार,किशोर यादव,मुस्कान कुमारी,कोमल,साधू,अंजू आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें