Bettiah : करोड़ों के सफाई संसाधन और नागरिक सुविधा विस्तार के समानों की खरीद का प्रस्ताव पारित : गरिमा

जरूरी संसाधनों की खरीद का प्रस्ताव पर नगर निगम बोर्ड ने शनिवार को सम्पन्न बैठक में सभी स्पेसिफिकेशन को पारित किया है.

By MADHUKAR MISHRA | June 1, 2025 5:20 PM
feature

–ऑनलाइन एवं खुले बाजार में सामानों की उपलब्धता के तुलनात्मक चार्ट के आधार पर ज़ेम पोर्टल पर संसाधनों और उपकरणों की होगी खरीदारी –नगर निगम बोर्ड द्वारा स्पेसिफिकेशन की स्वीकृति देने के साथ सरकारी खरीद प्रक्रिया का नियम संगत पालन करने का बोर्ड ने दिया है निर्देश बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि पूर्व नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह के लिखित अनुरोध व संलेख पर संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में उत्तम साफ सफाई व्यवस्था के लिए जरूरी संसाधनों की खरीद का प्रस्ताव पर नगर निगम बोर्ड ने शनिवार को सम्पन्न बैठक में सभी स्पेसिफिकेशन को पारित किया है. महापौर ने बताया कि नगर निगम के विभिन्न वार्डों में मच्छरों की भरमार से लोगों को बचाने के लिए चार बड़े आकार के फॉगिंग मशीन, आठ पंप सेट, दो छोटा और दो बड़ा कुल चार पोकलेन मशीन, ट्रॉली के साथ दस ट्रैक्टर, चार हजार लीटर क्षमता वाला एक स्टील का पानी टैंकर और एक इसी आकार का सेक्शन मशीन, एक जेट मशीन, टॉयलेट दो, हाईवा एक, चार बैक हो लोडर (जेसीबी), दो शव वाहन, दस शव फ्रीजर की खरीद का प्रस्ताव पूर्ववर्ती नगर आयुक्त के लिखित अनुरोध पर किया गया है. श्रीमती सिकारिया ने बताया कि साफ सफाई व्यवस्था को और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से, ऑनलाइन एवं स्थानीय स्तर पर उपरोक्त समानों की उपलब्धता के आधार पर न्यूनतम दर तालिका के आधार पर विहित प्रावधानों और प्रक्रिया के अनुसार खरीदारी करने प्रस्ताव पारित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version