ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

प्रखंड के सेमरी चौक पर ई-रिक्शा चालकों से अवैध रूप से राशि वसूले जाने से क्षुब्ध ई रिक्शा चालकों ने गोलबंद होकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को एक लिखित शिकायत भी की.

By SATISH KUMAR | July 26, 2025 6:04 PM
an image

योगापट्टी. प्रखंड के सेमरी चौक पर ई-रिक्शा चालकों से अवैध रूप से राशि वसूले जाने से क्षुब्ध ई रिक्शा चालकों ने गोलबंद होकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को एक लिखित शिकायत भी की. प्रदर्शन कर रहे चालक पन्नालाल प्रसाद, गौरीशंकर साह, मुरारी कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार, ललन कुमार, रामप्रसाद कुमार, मोहम्मद कलाम, बाबूलाल कुमार, सागर मुखिया सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जिला परिषद बेतिया के नाम पर सेमरी चौक पर प्रति ई-रिक्शा ₹30 अवैध रूप से वसूला की जा रहा है. चालकों ने आरोप लगाया कि यह वसूली कुछ अवैध व्यक्तियों द्वारा की जा रही है. पैसा नहीं देने या विरोध करने पर ई रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की जाती है और धमकियां दी जाती हैं. चालकों का कहना है कि जबरन पैसा वसूला जा रहा है, जिससे वे परेशान हैं. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version