नरकटियागंज. नगर में सोमवार को कीटनाशक और बीज विक्रेताओं की दुकानों पर जिला कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी की. यह कार्रवाई जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण राय के नेतृत्व में की गई. छापेमारी के दौरान दो प्रमुख दुकानों की गहन जांच की गई, जहां से कुछ संदिग्ध कीटनाशक दवाएं और अन्य सामग्री जब्त कर विभाग अपने साथ ले गया. विभागीय कार्रवाई की भनक मिलते ही नगर के कई दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ दुकानदार तो अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए. बता दें कि नरकटियागंज क्षेत्र में लंबे समय से नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं की बिक्री की शिकायतें किसानों द्वारा की जाती रही हैं. साथ ही कई दुकानों द्वारा बिना वैध लाइसेंस के कारोबार संचालन के आरोप भी लगते रहे हैं. जांच के बाद जिला कृषि अधिकारी ने संकेत दिया कि दोषी पाए जाने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान किसानों के हित में और नकली कृषि उत्पादों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें