बेतिया. नगर के ऐतिहासिक राज इंटर कॉलेज का चयन मॉडल स्कूल के ग्रुप में किया गया है. जिसको लेकर इस संस्थान को विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है.इसी क्रम में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पटना द्वारा राज इंटर कॉलेज के विज्ञान लैब के लिए सामान उपलब्ध कराया गया है. आइआईटी पटना द्वारा दिए गए अत्याधुनिक सामानों से अब विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को साइंस लैब की उत्तम सुविधा मिल सकेगी.इसमें रसायन लैब और फिजिक्स विभाग के लिए लैब के सामान दिए गए हैं जिसमें रसायन के लैब में फ्रिज भी दिया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक इमाम उल हक ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में राज इंटर कॉलेज का चयन मॉडल प्लस टू स्कूल के रूप में हुआ है. इसे देखते हुए इसे विभिन्न प्रकार की सुविधा मिल रही हैं यहां पढ़ने वाले छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसे लेकर स्कूल प्रशासन पूरी तरह से प्रयास कर रहा है. आइआईटी पटना द्वारा दिए गए एडवांस लैब से बच्चों को फायदा होगा. पहले जो लाइव यहां था उसकी क्वालिटी बेहतर नहीं थी. यहां तक की रसायन के विभिन्न केमिकल को सहेजने के लिए फ्रिज भी दिया गया है जिससे केमिकल काफी दिन तक सही अवस्था में रह सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें