राजस्थान पुलिस ने रुपये हड़पने मामले में एक को किया गिरफ्तार

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला के भिरानी थाने की पुलिस ने गोबर्धना थाना के बखरी बाजार के एक बर्तन व्यवसायी को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | June 4, 2025 6:28 PM
an image

रामनगर. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला के भिरानी थाने की पुलिस ने गोबर्धना थाना के बखरी बाजार के एक बर्तन व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रामनगर के पुरानी बाजार का स्थाई निवासी है. राजस्थान पुलिस ने बताया कि पुरानी बाजार रामनगर निवासी अभय पिता नंदू प्रसाद पर जमीन एलॉट कराने में धोखाधड़ी के आरोप में राजस्थान के भिरानी थाना में केस दर्ज है. इसमें उसके भाई पुरानी बाजार निवासी शुभम समेत चार लोग नामजद है. इसकी शिकायत शिवाय ब्रिक कंपनी मोजना भिरानी के यचित अजीसा ने एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें आरोप है कि हरियाणा में उन्हें जमीन मुहैया कराने के बदले 4 लोगों ने डेढ़ करोड़ मांगा. कम कीमत में बढ़िया लोकेशन पर जमीन देख वे इनके बहकावे में आ गए. शुभम ने अपने को आईएएस ऑफिसर बताकर 34 लाख 30 हजार हड़प लिया. बाद में रुपये मांगने पर टालमटोल करने लगे. वहीं गोबर्धना थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि राजस्थान के भिरानी थाना की पुलिस ने बखरी बाजार के बर्तन व्यवसायी को गिरफ्तार किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version