बगहा. अनुमंडलीय अस्पताल में डायलिसिस व आरओ मशीन की सौगात.अब किडनी रोग ग्रस्त मरीजों के इलाज में डायलिसिस के लिए बाहर जाने से निजात मिलेगी. उक्त जानकारी अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने दी.उन्होंने बताया कि केंद्रीय कोयला खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की पहल पर अस्पताल में मरीजों के सुविधा के लिए डायलिसिस मशीन की सुविधा विभागीय स्तर पर कराया गया है .बता दे कि डायलिसिस मशीन आ जाने से बगहा अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. गौरतलब हो कि शुक्रवार को दिल्ली से ट्रक के जरिए डायलिसिस मशीन अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंची.उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि मशीन को अस्पताल के कमरे में रखवाया.अब किडनी के मरीजों को डायलिसिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सात प्रखंडों के लोग मंत्री दुबे की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि डायलिसिस उन मरीजों के लिए जरूरी होता है.जिनकी किडनी फेल हो जाती है या खराब हो जाती है.अब तक गरीब मरीज पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाते थे या कर्ज में डूब जाते थे.अब यह सुविधा उनके लिए वरदान साबित होगी. डायलिसिस मशीन के साथ एक शक्तिशाली आरओ मशीन भी अस्पताल को मिली है.इसका उपयोग चिकित्सक,मरीज, स्टाफ और अन्य कर्मियों के लिए किया जाएगा.अनुमान है कि इन दोनों मशीनों की कुल कीमत 8 लाख रुपये से अधिक है.अस्पताल में संसाधन तो बढ़े हैं. लेकिन चिकित्सकों की कमी अब भी बनी हुई है.अनुमंडलीय अस्पताल में 31 पद स्वीकृत हैं. लेकिन फिलहाल केवल 19 चिकित्सक कार्यरत हैं. इससे मरीजों को इलाज में परेशानी होती है. जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिला की बैठक व विभाग को कई बार पत्राचार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें