कल से होगी होमगार्ड के 311 पदों के लिए बहाली, 18840 आये हैं आवेदन

नगर के महाराजा स्टेडियम में 26 मई से होने वाले होमगार्ड की बहाली की तैयारी पूरी कर ली गई है.

By SATISH KUMAR | May 24, 2025 6:45 PM
an image

बेतिया. नगर के महाराजा स्टेडियम में 26 मई से होने वाले होमगार्ड की बहाली की तैयारी पूरी कर ली गई है. बहाली के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन, दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेक आदि के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं. साफ सुथरे माहौल में पूरी पारदर्शिता के साथ बहाली के लिए हर टेबल पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. बहाली की प्रक्रिया 14 जून तक चलेगी. बहाली की तैयारी देखने के लिए शुक्रवार को डीएम दिनेश कुमार राय व एसपी डॉ शौर्य सुमन प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ महाराज स्टेडियम का निरीक्षण किए. वहां बहाली की मॉक ड्रिल किया गया. डीएम और एसपी ने अभ्यर्थियों की सुविधा और पूरी पारदर्शिता तथा साफ सुथरे माहौल में बहाली करने का निर्देश दिया. शनिवार को होमगार्ड समादेष्टा मनीष कुमार महाराजा स्टेडियम पहुंचे और वहां प्रतिनियुक्ति कर्मियों को बहाली की प्रक्रिया समझाया. उन्होंने बहाली के लिए तैनात कर्मियों को अभ्यर्थियों की जांच के तरीके और बहाली प्रक्रिया से अवगत कराया. कहा कि बहाली के दौरान अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

सीट से डेढ़ गुना अभ्यर्थियों का होगा चयन

होमगार्ड समादेष्टा ने बताया कि जिले में 311 पदों पर बहाली होनी है. इसके लिए जिले के 18,840 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है. 3049 युवतियों और थर्ड जेंडर के चार ने आवेदन दिया है. अभ्यार्थियों के क्रमांक के अनुसार महाराज स्टेडियम उनकी शारीरिक फिटनेस की जांच होगी. महिला और पुरुष अभ्यार्थियों की शारीरिक जांच अलग-अलग होगी. समादेष्टा ने बताया कि अभ्यर्थी होमगार्ड के साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदक बहाली की पूरी प्रक्रिया की जानकारी इस साइट से ले सकते है. कुल सीट से डेढ़ गुना अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगा. समादेष्टा ने कहा कि बहाली के लिए किसी भी अभ्यर्थी को गुमराह करने या बरगलाने वाले लोगों के खिलाफ नियम संगत कठोर कार्रवाई होगी. बहाली में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बहाली होगी. बहाली में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा. बहाली के हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. अभ्यर्थियों की दौड़ जांच के दौरान उनके गले में एक विशेष प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाया जाएगा. सामने एक स्कैनर लगा रहेगा. जिससे दौड़ में सेकंड तक की गणना किया जा सकेगा.

————————–

———–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version