बेतिया. जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में पश्चिम चम्पारण जिला में शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज के रिक्त पदों पर नियोजन/चयन की कार्रवाई की जानी है. प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्राप्त सर्वेक्षण सूची के आधार पर पश्चिम चम्पारण जिला में शिक्षा सेवक के कुल 78 पद तथा तालिमी मरकज के 40 पद रिक्त हैं. जिला पदाधिकारी ने कहा कि चिन्हित रिक्ति के विरूद्ध जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनता द्वारा लगातार कई शिकायत पत्र समर्पित किए गए हैं. साथ ही दूरभाष के माध्यम से भी शिकायतें की गई हैं. ऐसी परिस्थिति में रिक्ति संबंधी प्राप्त शिकायत के आधार पर सर्वेक्षण सूची के विरूद्ध दावा-आपत्ति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है. ताकि नियोजन की प्रक्रिया शिकायत रहित एवं पूरे पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जा सके. आपत्ति प्राप्त करने और उसके निष्पादन तक के लिए चयन प्रक्रिया को स्थगित रखा गया है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण सूची के विरूद्ध एनआईसी के पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से अथवा ई-मेल आईडी अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया के कार्यालय में 16 जून से 23 जून तक प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान 10 बजे पूर्वा. से 05 बजे अप. तक भौतिक रूप से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. जिला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जीरी टोलरेंस की नीति पर कार्य करने पर जोर दिया जाता रहा है. इसे शिक्षा सेवकों के नियोजन की प्रक्रिया के दौरान भी समुचित रूप से लागू किया जाएगा तथा नियोजन की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें