Bettiah: अदालत में 50 लाख 81 हजार 324 रुपये राजस्व की हुई वसूली

बगहा व्यवहार न्यायालय में लगाए गये नेशनल लोक अदालत के दौरान 50 लाख 81 हजार 324 रुपये राजस्व का वसूली प्राप्त हुआ है.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:07 PM
an image

बगहा. बगहा व्यवहार न्यायालय में लगाए गये नेशनल लोक अदालत के दौरान 50 लाख 81 हजार 324 रुपये राजस्व का वसूली प्राप्त हुआ है. इस दौरान कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 3041 है. जिसमें 314 आवेदनों का निष्पादन किया गया. इस दौरान क्रिमिनल के छोटे-छोटे 181, वन विभाग से संबंधित 2, खनन विभाग से संबंधित 3, माप तौल में 2 तथा बीएसएनएल में 4 मामलों का निष्पादन किया गया. शनिवार को व्यवहार न्यायालय बगहा के परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. संचालन परीक्ष्यमान सिविल जज हिना नाज ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक समिति रवि रंजन, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम गौरव कुमार, एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा सचिव आलोक कुमार चतुर्वेदी, विधिज्ञ संघ बगहा के अध्यक्ष द्विजेंद्र नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. नेशनल लोक अदालत की महत्ता और उपयोगिता के बारे में बारी-बारी से सभी ने अपने-अपने विचारों को रखा. एडीजे प्रथम रवि रंजन ने कहा कि लोक अदालत में सुलहनीय वादों का निपटारा किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने बैंक के अधिकारियों से कहा कि वे उदारता दिखाएं और अधिक से अधिक लोगों को इस लोक अदालत का लाभ उठाने में मदद करें. धन्यवाद ज्ञापन प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने किया. मौके पर एसीजेएम द्वितीय शंभू प्रसाद, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों में उदय कुमार, तारिक शमीम, राजीव शंकर आदि के साथ विधिज्ञ संघ बगहा के महासचिव उपाध्याय सुनील कुमार, आलोक कुमार, विनोद कुमार, तंजीम रब्बानी, जय विष्णु ठाकुर, धनंजय पासवान आदि उपस्थित रहे. एसडीजेएम ने बताया कि लोक अदालत के लिए आठ बेंच का निर्माण किया गया है. जिसमें विभिन्न विभागों के मामलों के निपटारा के साथ संबंधित कोर्ट के मामलों का भी निपटारा किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version