Bettiah : राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष को उखाड़ फेंकने का संकल्प

राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का रविवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन नगर में संपन्न हुआ.

By DIGVIJAY SINGH | May 11, 2025 8:54 PM
feature

Bettiah : रामनगर. राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का रविवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन नगर में संपन्न हुआ. जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर पार्टी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इसमें उक्त पार्टी की अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रैफुल आजम खान ने कार्यकर्ताओं से अपनी पार्टी को मजबूत करने को कहा. सम्मेलन में प्रदेश महासचिव शाद अहमद कासमी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोतिउर रहमान, पूर्व अध्यक्ष मो. सानी, प्रखंड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आदि ने अपने अपने विचार साझा किए. इस दौरान सभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाया. बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम और सीएम द्वारा गरीब जनता को गुमराह किया गया है. गरीबों को सिर्फ 5 किलो अनाज मिलता है. उनकी पार्टी अगर सरकार बनाएगी तो राज्य का सर्वांगीण विकास करेगी. 39 लाख परिवार को आवास देने की वर्तमान सरकार का वादा को वे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता की सरकार लाइए. इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत अपनी ताकत दिखाएं, वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version