Bettiah: सरकार बनने पर महिलाओं को हर माह मिलेगा 25 सौ रुपये : उदय

लोगों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ रुपये से बढ़ाकर प्रतिमाह 15 सौ रुपये किया जाएगा.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:34 PM
an image

बेतिया . राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि बिहार में राजद की सरकार बनने पर मां-बहन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपये मिलेगा. लोगों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ रुपये से बढ़ाकर प्रतिमाह 15 सौ रुपये किया जाएगा. वे शनिवार को नगर के मछली लोक पीपरा के एक विवाह भवन में आयोजित राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनने पर गरीबों के मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को पूरा सम्मान मिलेगा. पूर्व मंत्री सह कांटी के विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम होती है. उन्होंने चुनाव के दिन राजद के पोलिंग एजेंटों को वोट शुरु होने से एक घंटा पहले बूथ पर पहुंचने का नसीहत दिया. पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. कहा कि संगठन मजबूत रहने पर ही विपक्षी पार्टियों को टक्कर दिया जा सकता है. प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव व प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में अब काफी कम समय बचा है. ऐसे में तैयारी को धार देने की जरूरत है. एमएलसी इं. सौरभ कुमार व राजद जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने कहा कि हमें विधानसभा के सारे सीटों पर जीत की लक्ष्य को लेकर चलना है. कार्यकर्ता घर-घर जाए और राजद की नीतियों से लोगों को अवगत कराए. पूर्व जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, प्रधान महासचिव अमर यादव, मुख्य प्रवक्ता प्रभु यादव ने कहा कि कार्यकर्ता जोश से भरे हैं, लेकिन फूंक-फूंक कर कदम रखना है. विपक्ष के झूठ को भी बेनकाब करना है. सामाजिक न्याय परिचर्चा में समाज के निचले तबके के लोगों को राजद से जोड़ने पर बल दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सोनू खां व संचालन प्रभु यादव ने किया. सामाजिक न्याय परिचर्चा में इंद्रजीत यादव, सादिक खान, नीलम सिंह, शकुंतला देवी, गोपी यादव, मानसरोवर राम, संजय यादव, जयलाल यादव समेत कोई लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version