Road Accident: बगहा में अधेड़ व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Road Accident: बगहा में अधेड़ व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Radheshyam Kushwaha | January 1, 2025 4:34 PM
an image

Road Accident: बिहार के बगहा से दुखद खबर आ रही है. बगहा NH-727 बगहा-बेतिया मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मलपुरवा निवासी कमलेश कुशवाहा 55 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की देर रात की है . कमलेश पटेल अपने बाइक का इंश्योरेंस करा कर बेतिया से अपने घर मलपुरवा आ रहे थे, तभी लौरिया चीनी मिल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

लौरिया चीनी मिल के समीप हुई घटना

लौरिया थाने की पुलिस के द्वारा इसकी सूचना कमलेश पटेल की परिजनों को दी गई. जिसके बाद में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज चुकी थी. मृतक कमलेश पटेल के भतीजा विनोद कुशवाहा ने बताया कि वे मंगलवार को बाइक का इंश्योरेंस कराने बेतिया गए थे. देर शाम को घर लौटते समय लौरिया चीनी मिल के समीप अज्ञात की ठोकर से उनकी मौत हो गई. इधर, इस घटना के बाद मलपुरवा में मृतक के घर पर मातम छाया हुआ है.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

बाइक का इंश्योरेंस कराकर घर वापस लौटने के दौरान हुई घटना

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतक की पत्नी गीता देवी बार-बार बेहोश हो जा रही है. अब उनके सामने परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हुई है. मृतक कमलेश पटेल परिवार की एकमात्र कमाउ सदस्य थे. उनके दो बेटे विभव एवं गौरव बाहर में रहकर पढ़ाई करते हैं. वहीं छोटी बेटी पूजा घर पर है. अब गीता देवी के सामने बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी विवाह की चिंता सताने लगी है. इधर, इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. -चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट

Also Read: Road Accident: मधुबनी में नये साल की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार कार पांच लोगों को रौंदा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version